in article

शनिवार, 21 सितंबर 2013

Class notes on MS – word in Hindi


MS – word

Title bar यह MS – word की सबसे ऊपर वाली पट्टी होती है । यह dark नीले रंग कि पट्टी होती है। इसमें ही file का नाम दिखाया जाता है ।

Menu Bar— यह title bar के नीचे वाली पट्टी होती है । जो word menu का नाम प्रदर्शित करता है । menu bar के हर menu में कई option होते है, जो हमारे कार्य को और आसन बनता है । यह हलके आसमानी रंग का होता है ।

Standard tool bar— यह bar menu bar की नीचे वाली पट्टी होती है । इसमें cut, copy, paste, undo, zoom, जैसे option होते है ।

Formatting tool bar – यह standard tool bar की नीचे वाली पट्टी है¸इसका यूज़ हम अपने text को फॉर्मेट करने व स्टाइलिश तरीके से लिखने के लिए करते हैं । formatting tool से हम fonts के size को घटा और बढ़ा सकते हैं । इससे text को bold कर सकते है, text को underline और फॉण्ट का colour को बदल सकते है ।

Task bar – यह word pad कि सबसे नीचे वाली पट्टी होती है । task bar शॉर्टकट keys रखता है ।                

     
   
One Request: Did you like this ‘computer notes on Ms-word’ base article in Hindi? If yes, become a fan of this blog...please



Related links

Recommended links


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें